सुनीति जोशी बनी सोन्नी की निर्विरोध ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत के चुनाव में एक अनुकरणीय एवं प्रसंसनीय इतिहास का उदाहरण गांव सोन्नी ने रचा और एक उच्च शिक्षित एवं अनुभवी सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती सुनीति जोशी को अपना निर्विरोध ग्राम प्रधान घोषित कर दिया।
श्रीमती सुनीति जोशी की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा पौड़ी में हुई । तदनंतर 1978 में रमेश जोशी के साथ विवाह बंधन में बंधने के उपरांत उन्होंने बिरला संघटक महाविद्यालय से एम ए समाजशास्त्र विषय से उत्तीर्ण किया। सन 1979 से और 82 तक उन्होंने गांव सोन्नी में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में कार्य भी किया। सन 1984 पौड़ी जिला चिकित्सालय में एएनएम प्रशिक्षण प्राप्त किया। तदांतर बीटीसी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। और स्थानीय बाजार सिल्काखाल में बाल भारती विद्या मंदिर के नाम से अपना स्कूल संचालित किया तथा उसमें अध्यापन का कार्य भी किया।
अपने सामाजिक कार्यों के जुड़ाव के आधार पर वर्ष 2009 से 2014 के कार्यकाल में वे कीर्तिनगर क्षेत्र पंचायत की सदस्य बनीं। अपने इन सामाजिक कार्यों के उत्तरदायित्व के साथ-साथ उन्होंने अपने ससुर ईश्वरी दत्त जोशी के सानिध्य में ज्योतिष विज्ञान का अध्ययन किया और ज्योतिष फलादि तथा जन्मपत्री विषयक अच्छा ज्ञान भी प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि ईश्वरी दत्त जोशी गांव के कर्मकांड में पहले शास्त्री डिग्रीधारक थे।
सुनीति जोशी के कार्य व्यवहार और अनुभव को देखते हुए इस वक्त गांव सोन्नी ने उनको 2025 में निर्विरोध ग्राम प्रधान घोषित कर दिया। उनके पति रमेश जोशी पूर्व प्रधान और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं।