Wednesday, October 22, 2025
HealthUttarakhand

उत्तराखण्ड में जारी है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 2915 संक्रमित मिले

उत्तराखण्ड में आज भी कोरोना के मामलों में उछाल जारी रहा। पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए आज 2915 लोग कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना से 03 की मृत्यु हुई है और 1335 मरीज ठीक भी हुये हैं। इस समय राज्य 8018 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में जनपदवार आये कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या इस प्रकार है।
अल्मोड़ा 85
बागेश्वर 34
चमोली 27
चम्पावत 119
देहरदून 1361
हरिद्वार 374
नैनीताल 424
पौड़ी गढ़वाल 131
पिथौरागढ़ 70
रूद्रप्रयाग 09
टिहरी गढ़वाल 63
उधमसिंहनगर 217
उत्तरकाशी 01

कुल योग 2915

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!