Tuesday, January 21, 2025
HaridwarLatestPoliticsUttarakhand

शिवालिक नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने किया जनसंपर्क

त्रिलोक चंद्र भट्ट

नगर पालिका शिवालिक नगर के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने वार्ड नं 4 और वार्ड नं 5 में व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक घर में जाकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। राजीव शर्मा ने कहा, “शिवालिक नगर का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में हम लगातार काम करेंगे। आपकी उम्मीदों और विश्वास के साथ हम नगर पालिका को एक नई दिशा देंगे।”

जन संपर्क के दौरान, राजीव शर्मा ने लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं और विकास की आवश्यकता को सुना। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ सत्ता में आना नहीं है, बल्कि क्षेत्रवासियों की खुशहाली और विकास के लिए काम करना है। हम हर वार्ड को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाओं से सम्पन्न बनाएंगे।”

इसके बाद, राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर और नवोदय नगर में आयोजित बैठक में भाग लिया, जहां क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया और अपनी पूरी ताकत से समर्थन देने का वचन दिया। विशेष रूप से, बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों ने राजीव शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों ने कहा, “राजीव शर्मा जी ने हमेशा हमारे समाज के उत्थान के लिए कार्य किए हैं। हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे और आगामी चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।”

राजीव शर्मा ने इस समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आभारी हूं कि मुझे शिवालिक नगर के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। हम सब मिलकर इस नगर को हर दृष्टि से प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हम आपके विश्वास और समर्थन के साथ इस चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे।”

शिवालिक नगर के विभिन्न इलाकों में राजीव शर्मा के साथ उनके समर्थकों की भी बड़ी संख्या मौजूद थी, जिन्होंने इस जन संपर्क अभियान को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भाग लिया। क्षेत्रवासियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उन्हें आगामी चुनाव में पूरी ताकत से समर्थन देंगे और इस अभियान को सफल बनाएंगे।

राजीव शर्मा ने इस दौरान ये भी कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक राजनैतिक मुकाबला नहीं, बल्कि हमारे शिवालिक नगर के उज्जवल भविष्य के निर्माण का एक अवसर है। हम हर जाति, धर्म, समाज, और वर्ग के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे और इस नगर को एक आदर्श नगर बनाएंगे।”इस अवसर पर अजय मलिक, हरिओम चौहान, धर्मेंद्र बिश्नोई ,अनूप रावत, पंकज चौहान ,अशोक रावत ,सुनील त्यागी, विनोद त्यागी ,रविंद्र उनियाल, पवन कुमार अरोड़ा ,आरके गुप्ता, डी जी वेश, जी बी कौर, गौरव गुर्जर, वेदांत चौहान, गौरव रौतेला, अनुराग उपाध्याय, रत्नेश, अर्जुन चौहान, रविन्द्र उनियाल, रामकुमार गुप्ता, वीपी सिंह,दिनेश सकसेना , एस के अग्रवाल , जे पी शर्मा , धूम सिंह , विनय , सुभाष त्यागि.मदनेश कुमार,.अशोक सिंह ,.उपेंद्र श्रीवास्तव ,.अनिल मिश्रा ,.वरुण कुमार शुक्ला ,अवधेश राय अजय राय ,अमित सिंह ,राकेश त्रिपाठी ,डी ऐन मिश्रा ,आनन्द तिवारी ,.मनोज कुमार शुक्ला ,.राज तिवारी ,.विनोद त्रिपाठी, राहुल कुमार, पवन सैनी, कार्यकर्ता बन्धु व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!