पुलिसकर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, 6 करोड़ की कार सीज हुई
6 करोड़ की लक्जरी कार में लगी काली फिल्म हटाने को कहने पर पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी और गाली देने देने वाले पर्यटकों को नैनीताल पुलिस से पंगा महंगा पड़ गया। पुलिस चारों पर्यटकों के विरूद्ध धारा 504, 506, 353, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया किया है। नैनीताल माल रोड पर चौकिंग के दौरान जब पुलिस को शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई हमालच नम्बर की लक्जरी कार संख्या एचपी 11सी 4018 को चौकिंग के लिए रोका तो उसमें बैठी एक महिला और अन्य लोग पुलिस से उलझ गये। कार सवार महिला 6 करोड़ की गाड़ी का रौब झाड़ने लगी। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की तो कहने लगी कि वर्दी उतरवा दूंगी। ये भी कहा कि मेरी गाड़ी छह करोड़ की हैए इसे हाथ मत लगाना। इसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
गाड़ी में बैठी महिला पर्यटक ने उत्तराखण्ड महिला पुलिस के साथ तोे बदसलूकी की ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भी बदतमीजी की। उसके बाद कार में सवार महिला ने पुलिस वालों से भी मारपीट की कोशिश की और उन्हें धमकी देने लगी कि वह उनकी वर्दी उतरवा देगी। जब वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश करें तो वह स्थानीय लोगों से भी उलझ पड़ी। जिस पर पुलिस पर्यटकों को पकड़कर थाने ले आयी।