Saturday, September 13, 2025
bageshwarUttarakhand

47.24 ग्राम स्मैक के साथ पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने 47.24 ग्राम स्मैक के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तीन साल में पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। दोनों को युवकों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बागेश्वर पुलिस ने रविवार को जिले की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से 47.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।

एसओजी टीम जिले के द्वारिकाछीना-अमसरकोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पंजाब के जिला तरनतारन के रहने वाले हैं, जिसमें 19 वर्ष सावनप्रीत सिंह पुत्र कलदीप सिंह, निवासी नसेरा पनुवा, तरनतारन, पंजाब। इनके पास से 24.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई। और 18 वर्ष हरगुरजीत सिंह, पुत्र बुटा सिंह, निवासी मकान नंबर 02, जसवंत सिंह मोहल्ला, नुरदी अड्डा, तरनतारन, पंजाब। इनके पास से 22.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसपी ने बताया कि दोनों को न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

कानूनी कार्रवाई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। यहां दोनों के खिलाफ धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। इधर आईजी रेंज ने स्मैक पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम के रूप में देने की घोषण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!