Thursday, October 23, 2025
Uttarakhand

उत्तराखंड:पहाड़ का सफर महंगा,ऋषिकेश का किराया भी बढ़ा,जानिए यात्रियों की जेब पर कितना पड़ा बोझ

रानीपोखरी पुल ढहने के बाद ऋषिकेश की बसें वाया नेपालीफार्म आवाजाही कर रही हैं। दून से ऋषिकेश का किराया बीस रुपये बढ़ गया है। जबकि पहाड़ की बसें वाया मसूरी होकर जा रही है। इस रूट से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग का सफर 62 किमी बढ़ गया है और किराया 100 रुपये ज्यादा देना पड़ रहा है। हालांकि उत्तरकाशी-टिहरी रूट वालों का किराया दस रुपये कम हो गया है। देहरादून से लखनऊ के लिए आज से एसी जनरथ सेवा शुरू हो जाएगी।

देहरादून-ऋषिकेश के बीच चलने वाली जेएनएनयूआरएम डिपो की बसें शुक्रवार से भानियावाला से नेपालीफार्म होते हुए ऋषिकेश पहुंच रही हैं। इस रूट से ऋषिकेश की दूरी 11 किमी ज्यादा है। पहले ऋषिकेश का किराया 70 रुपये था, जो अब 90 रुपये हो गया है। इधर, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली हिल डिपो की बसें देहरादून से मसूरी होते हुए चंबा पहुंच रही है। 

पहले यह बसें ऋषिकेश हो जाती थी। मसूरी वाले रूट से उत्तरकाशी-टिहरी की दूरी कुछ कम हुई है। वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी आदि जगहों की दूरी बढ़ गई है। पहाड़ की बसें इस रूट से जाने का कारण ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच हाईवे बाधित होना भी बताया जा रहा है। इस संबंध में परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि रानीपोखरी पुल पर आवाजाही चालू होने के बाद किराया सामान्य हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!