Wednesday, October 22, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड पुलिस के सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान हरिद्वार को मिला श्रेष्ठता का राष्ट्रीय सम्मान

हरिद्वार स्थित उत्तराखण्ड पुलिस के सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान को भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की होम मिनिस्टर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद पहली बार पहली बाद प्रदेश के किसी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को यह सम्मान मिला है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से एटीसी हरिद्वार के अलावा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर, रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र देहरादून सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर राज्यों के प्रशिक्षण संस्थानों ने भी प्रतिभाग किया था। राजपत्रित, अराजपत्रित एवं अन्य रैंक्स के प्रशिक्षण संस्थानों की तीन श्रेणियों विभाजित अराजपत्रित श्रेणी में हरिद्वार एटीसी ने सेंट्रल जोन में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता सामान्य व्यवस्था, ढांचागत प्रशिक्षण व्यवस्था, प्रशिक्षण का तरीका, पठन-पाठन सामग्री एवं प्रशिक्षकों की गुणवत्ता से संबंधित 29 बिंदुओं पर आधारित थी। बीते पर्ष 18 नवंबर को प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के समक्ष तत्कालीन उप प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह पंवार ने ऑनलाइन प्रजेंटेशन किया था।
उत्तराखण्ड पुलिस के रानीपुर हरिद्वार में स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की होम मिनिस्टर ट्रॉफी प्राप्त करने पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, एटीसी प्रधानाचार्य अरुण मोहन जोशी, उप प्रधानाचार्य एटीसी अरुणा भारती, 40वीं बटालियन के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!