Friday, November 8, 2024
Uttarakhand

(उत्तराखंड) पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर एएसआई का निधन

Haridwar से पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर सामने आ रही है पुलिस कार्यालय, जीआरपी उत्तराखण्ड , हरिद्वार में नियुक्त उत्तराखण्ड़ पुलिस के एएसआई(एम) फकरे आलम का ह्रदय गति रुकने से असामयिक निधन बीते रविवार को हो गया है।स्व0 एएसआई(एम) फकरे आलम एक मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने पुलिस विभाग में हमेशा उत्कृष्टता, जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनका इस तरह अचानक चले जाना जीआरपी पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। जिससे पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
पुलिस परिवार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ है और उनके योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!