Thursday, January 29, 2026
NewsUttarakhand

मंदिरों और दुकानों में चोरी करने वाले शातिर नेपाली अल्मोड़ा से गिरफ्तार, जंगल की गुफा में बना रखा था ठिकाना

अल्मोड़ा। जनपद मुख्यालय सहित आस पास के क्षत्रों में काफी समय से मंदिरों और दुकानों में चोरी कर लोगों की नींद उड़ाने वाले नेपाली आखिरकार पुलिस के हत्थ चढ़ गये। जिससे बाद लोगों के राहत की सांस ली है। जंगल की गुफा में रह कर लगातार अपराध कर रहे नेपाली युवक पुलिस के लिए भी चुनौती बने हुए थे।
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं का खुलाशा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया। जिसके बाद पुलिस ने चोरी के आरोपी अशोक पुन और अविरल पुन निवासी जिला हुमला, नेपाल को डोली डाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 30 जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रानिक घड़ी, एक पर्स, एक आलानकब, एक टार्च, एक पेचकस, लोहे का पंच आदि सामान बरामद किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी, भुवन चंद्र जोशी, सुनील सिंह बिष्ट, संतोष तिवारी, देवेंद्र सिंह नेगी, कुंदन सिंह रौतेला, हर्षपाल सिंह, आसिफ हुसैन, किशोर कुमार, खुशाल राम, सुंदर लाल, विनोद कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!