उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बड़ा बवाल, 8 की मौत, वाहनों में आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेने जा रही मंत्री समर्थकों की गाड़ियों लाठी-डंडों से लैस हजारों प्रदर्शनकारियों पथराव एक गाड़ी को आग लगाने से एक बेकाबू वाहन किसानों पर जा चढ़ा। इसमें 4 किसानों की मौत हो गई, जबकि किसानों के हमले में 4 भाजपा समर्थक मारे गए। जिससे क्षेत्र में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में आयोजित दंगल का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। मुख्य अतिथि के आने की सूचना पाकर कई वाहन उनकी अगवानी करने बनवीरपुर के लिए निकले। तभी रास्ते में पहले से ही हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने इन वाहनों के काफिले को घेर लिया। जिससे अनियंत्रित होकर वाहन प्रदर्शनकारियों पर चढ गया। बताया जाता है कि इस हादसे में कई किसान घायल हो गए और इनमें मझगईं के चौगड़ा फार्म निवासी लवप्रीत सिंह की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने भाजपा नेता आशीष मिश्र मोनू के वाहन पर हमला बोला तो आशीष जान बचाने के लिए भाग गए लेकिन उनका ड्राइवर हरिओम प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ गया। प्रदर्शनकारियों ने ड्राइवर को पीट.पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहींए एक अन्य गाड़ी के चालक की भी पिटाई से मौत हुई है। बताया जाता है कि दलजीत सिंहए गुरुविंदर सिंह निवासी नानपाराए नक्षत्र सिंह निवासी धौरहरा की भी मौत हो गई है। दो अन्य लोग बहराइच जिले के थे। इस आगजनी में सांसद पुत्र आशीष मिश्रा मोनू की थार जीप प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान चार वाहन जले है। मरने वालों में चार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे इन किसानों में भिंडरावाले के समर्थक भी थे। एक वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी की टी.शर्ट पर भिंडरावाले की फोटो साफ नजर आ रही है। लगभग सभी प्रदर्शनकारी लाठी.डंडों से लैस थेए जबकि दावा किया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के लिए जमा थे। इस घटना से उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!