बदरीनाथ धाम के कायाकल्प को 980.21 लाख जारी, विकास कार्य पकड़ेंगे रफ्तार

उत्तराखण्ड में स्थित श्री बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक स्मार्ट हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। दो दिन पूर्व ही इंडियन आयल ने हिन्दुओं की आस्था के इस पवित्र धाम के कायाकल्प के लिए 980.21 लाख की पहली किस्त भी जारी की है। राज्य सरकार की ओर से भी पहले ही बदरीनाथ धाम में 277.00 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। विकास कार्यों के पूरा होते ही तीर्थयात्रियों को धाम में बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिलने लगेंगी। धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कामों में पर्यावरणीय संतुलन व स्थानीय हित धारकों के हितों का ध्यान रखा गया है।
श्री बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक स्मार्ट हिल टाउन के रूप में विकसित के लिए इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, ओएनजीसी और गेल सहित भारत के शीर्ष तेल और गैस सार्वजनिक उपक्रमों ने भी श्री केदारनाथ उत्थान चौरिटेबल ट्रस्ट के साथ एक एमओयू साइन किया है। एमओयू में श्री बदरीनाथ धाम में नदी तटबंध कार्य के लिए आईओसीएल की ओर से 24.51 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की सहमति मिली है। गत सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने 980.21 लाख रुपये की पहली किस्त श्री केदारनाथ उत्थान चौरिटेबल ट्रस्ट को सौंपी है। इससे बदरीनाथ में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आयेगी। विकास कार्यों के लिए बने मास्टर प्लान के अनुसार निर्माण कार्य पूरे हो जाने के बाद बदरीनाथ धाम केदारनाथ धाम जैसा ही भव्य होगा। यहां चल रही विकास योजना के प्रथम चरण में बदरीनाथ धाम में वाहनों के लिए रास्ता बनाने, नदी तटबंध का काम, पुलों का निर्माण, मौजूदा पुलों का सौंदर्यीकरण और आवास के साथ गुरुकुल सुविधाओं की स्थापना समेत कई काम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!