हरिद्वार से लापता छात्रा से गैंगरेप के आरोपी यूपी से गिरफ्तार
कुछ दिन पूर्व हरिद्वार से ज्वालापुर क्षेत्र से लापता हुई 10वीं की छात्रा से गैंर रेप के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली छात्रा को मेरठ जा रही बस में अकेला देखकर आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर यूपी में मेरठ के परतापुर ले गये। जहां खांसी गांव में उसके साथ गैररेप किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी युवक अब्दुल कादिर पुत्र फुरकान, मोहम्मद इसरार पुत्र खालिद, अहसान पुत्र मोहम्मद कामिल और नदीम पुत्र फुरकान नथमलपुर चिलकाना सहारनपुर के रहने वाले हैं। ये सभी गन्ना छीलने वाले दिहाड़ी मजदूर हैं। इनमें अहसान लेबर ठेकेदार है। इनके खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, पॉक्सो ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हरिद्वार से छात्रा से लापता होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल रहा था। एक दिन लापता छात्रा रोडवेज बस स्टेंड पर अपने एक रिश्तेदार को मिली। घर आकर गुमसुम रहने पर जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो छात्रा से सारा घटनाक्रम बयान किया। जिसके बाद परिजनों ने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया। लेकिन आरोपियों का कोई पता व फोन नम्बर न होने के कारण पुलिस के लिए आरोपियों के पास पहुंचना टेड़ी खीर थी। पुलिस इसी उधेड़बुन में थी कि एसएसआई नितेश शर्मा को आइडिया सूझा, उन्होंने फेसबुक पर एक आरोपी कादिर नाम के युवक को सर्च करना शुरू किया। कादिर नाम की अनेकों आईडी देखने पर भी कोई कामयाबी नहीं मिली। लेकिन एक आईडी में अपलोड एक फोटो पर इसरार नाम के दूसरे आरोपी ने कमेंट किया था। यहीं से पुलिस को अंधेरे में रोशनी की किरण दिखाई दी। पुलिस ने तुरंत पीड़िता की एक फेकआईडी बनाकर इसरार को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी, जिसे आरोपी ने स्वीकार किया। फिर पीड़िता बनकर उससे बातचीत करते हुए दुबारा से उनके पास आने की बात कही, जिसे आरोपी ने तुरंत स्वीकार लिया। बातचीत के दौरान पुलिस ने आरोपी से उसका मोबाइल नम्बर भी ले लिया, बस यहीं से ही इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस कामयाब रही। चुटकियों में पुलिस ने गैंगरेप में शामिल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया।