मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में सहयोग करेगी एन्टी करप्शन फाउंडेशन
हरिद्वार। एंटी करप्शन फाउंडेशन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत प्रशासन का सहयोग करेगी इस अभियान की शुरुआत हरिद्वार से की जाएगी जिसमें हरिद्वार के चप्पे-चप्पे से खोज कर अवैध नशा बेच रहे नशा माफियाओं को ढूंढकर उनकी सूचना प्रशासन को दी जाएगी और प्रशासन द्वारा कार्यवाही कराई जाएगी।
एंटी करप्शन फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर ( उत्तराखंड ) अंशुल शर्मा ने कहा कि हरिद्वार मैं बढ़ते क्राइम रोकने तथा हरिद्वार को सुरक्षित बनाने के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार में बिना सत्यापन के अवैध रूप से किराए पर रहने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दी जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति अपराधिक गतिविधि मैं संलिप्त पाया जाता है तो प्रशासन से कार्यवाही कराई जाएगी
जिससे हरिद्वार में और पूरे उत्तराखंड में बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
अंशुल शर्मा ने अपील की कि हरिद्वार के सभी निवासियों से जिन्होंने बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखे हुए है वे अपने सभी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन जरूर करा लें जिससे हरिद्वार को सुरक्षित किया जा सके।
अंशुल शर्मा ने कहा कि अगर अवैध नशे पर अंकुश लगाया जाता है तो अपराध पर नियंत्रण करना आसान हो जाएगा । उन्होंने सभी से अपील की है कि अब वक्त आ गया है हम सबको उत्तराखंड को नशा मुक्त और सुरक्षित करने के लिए एक मंच पर एक साथ आना होगा , और चार दिन धरना या प्रदर्शन करने के बाद फिर चुप होकर बैठ जाने से कुछ नहीं होने वाला , हरिद्वार को नशा मुक्त कर सुरक्षित बनाने के लिए हमें लगातार संघर्ष करना पड़ेगा जब तक हरिद्वार से अवैध नशा हमेशा के लिए बंद नहीं हो जाता