सिलसिलेवार 21 धमाकों से दहला भागलपुर। दहशत और अफरातफरी के बीच जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागे लोग

बिहार के भागलपुर के नवगछिया बाजार में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक के बाद एक लगातार 21 धमाकों से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। यह विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि कई लोग जान बचाने के लिए अपने घर छोड़कर भाग गये। आग की लपटों में लोगों का सामान जल कर राख हो गया। गैस सिलेंडरों में धमाकों का कारण अवैध रिफिलिंग के दौरान आग लगना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके से पुलिस ने 63 गैस सिलेंडर जब्त किये हैं। जिनमें से कुछ भरे हुए और कुछ खाली भी हैं। जिस मकान में यह घटना हुई उसका मकान मालिक रामचन्द्र साह परिवार सहित घ्कुछ जरूरी कामजात लेकर घर छोड़कर फरार हो गया है। बताया गया है कि आग बुझाने के दौरान रामचन्द्र साह का चेहरा भी बुरी तरफ झुलस गया। दो और व्यक्तियों के झुलसने की सूचना है। आग में उसके घर का सबकुछ जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि घटना के दौरान कई सिलेंडर बगल में बह रही नदी में भी फेंकें गये थे। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास बिना किसी लाइसेंस के इतने सिलेंडर कैसे थे?
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचन्द्र साह पहले भारत गैस एजेंसी में मुंशी था। बाद में वह गैस एजेंसी की मिलीभगत से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का धंधा करने लगा। लोगों का कहना है कि वह अपने घर पर 200 से 300 सिलेंडर रखता था और यहीं से कालाबाजारी करता था। वह कई बार पकड़ा गया लेकिन हर बार बच गया। पुलिस गैस एजेंसी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!