सुल्तानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने लोकहित में की कई घोषणाएं

सुल्तानपुर बनेगी नगर पंचायत, लक्सर में खेल मैदान, जीतपुर में होगी एसडीआरएफ की तैनाती

हरिद्वार की लक्सर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर पहुंचे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित एक जन सभा में लोकहित से जुड़ी कई घोषणाएं की। चुनावी वर्ष में लक्सर क्षेत्र के लिए की गई यह घोषणाएं जनता का समर्थन पाने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक निकाले गये रोड शो के बाद सभा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुल्तानपुर आदमपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा, लक्सर में खेल मैदान और गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर-बालावाला सड़क का निर्माण सहित लक्सर में रेलवे अंडरपास ओवरहेड ब्रिज का निर्माण, विधानसभा क्षेत्र में 100 हैंड पंप लगाने प्रमुख चौराहों पर हाईमास्क लाइटें लगाने की घोषणा की। भिक्कमपुर, जीतपुर में एसडीआरएफ की तैनाती और विद्युत उपगृह के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी। स्थानीय विधायक के अनुरोध पर सीएम धामी ने अगले शिक्षण सत्र से लक्सर में महाविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की। उनके द्वारा जनसभा के दौरान 4922.82 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है। कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के मेधावी विद्यार्थियों को आई.ए.एस., आई.पी.एस., पी.सी.एस., सी.डी.एस. और एन.डी.ए. की तैयारी के लिए सरकार 50 हजार रुपये तक की सहायता देगी। ग्राम प्रधानों का मानदेय भी डेढ़ हजार से बढ़ा कर तीन हजार पांच सौ रूपये किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम केहड़ा में 230.36 लाख की लागत से बस स्टैंड, 86.24 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज, निरंजनपुर में चाहरदीवारी और दो प्रयोगशाला, 45.86 लाख की लागत से ग्राम नगला खिताब में बने बरातघर का लोकार्पण किया। वहीं, 145.65 लाख रुपये की लागत से ग्राम सुल्तानपुर में कब्रिस्तान चौराहे से पंचलेश्वर महादेव मंदिर तक मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य (द्वितीय चरण), 117.03 लाख की लागत से ग्राम रणजीतपुर से सिद्ध बाबा की ओर सड़क का निर्माण कार्य (राज्य पोषित), 4093.76 लाख की लागत से केंद्रीय सड़क निधि के तहत भोगपुर-रायसी (राज्य मार्ग संख्या 67) मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण और भोगपुर-रायसी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता,राज्यसभा सांसद नरेश बंसलए गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अंबरीष गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ- जयपाल सिंह चौहान, रुड़की मेयर गौरव गोयल, आशुतोष शर्मा, मनीष चौधरी, आदेश सैनी, जितेंद्र चौधरी, निपेंद्र चौधरी, मोहित वर्मा, हिमांशु गोयल, राहुल गर्ग, अरविंद कल्याणी, सचिन मित्तल, मंगता हसन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!