पत्रकार उत्पीड़न पर मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग

लोहाघाट/चम्पावत। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान और संजय चौहान के विरुद्ध हुई पुलिस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
लोहाघाट में यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र राय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने प्रदेश के मख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पत्रकार उत्पीड़न की घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत पोक्स एक्ट लगाकर की गयी पुलिस कार्यवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर मीडियाकर्मियों के साथ अन्याय हुआ तो वह चुप नहीं बैठेंगे। श्री राय ने कहा कि अगर पीड़ित पत्रकारों को न्याय नहीं मिला तो चम्पावत जिले के पत्रकार भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर नवल जोशी, गौरी शंकर पंत, लक्ष्मण बिष्ट आदि पत्रकार मौजूद रहे

चम्पावत में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने यूनियन के पदाधिकारी

चंपावत में भी यूनियन की प्रदेश इकाई के प्रचार मंत्री गिरीश सिंह बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मनोज राय और सूरज वोहरा ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पत्र भेज कर पत्रकारों पर साजिशन लगाये गये पोक्सो एक्ट को हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पत्रकार उत्पीड़न की घटना पत्रकारों के दमन की दुष्चेष्टा से जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!