पूरे भारत में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाने की मांग
हल्दवानी। समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू एवं सदस्य दीपक कुमार के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में ‘भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस’ की नई परंपरा को आगे बढ़ाते हुये आज छठवाँ भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हल्द्वानी के राजपुरा में मनाकर संस्था द्वारा भारत सरकार से सम्पूर्ण भारत में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की माँग की।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व एक्टर साहिल राज ने संयुक्त रूप से कहा कि हम पिछले छः वर्षों से प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहमंत्री व रक्षामंत्री को कई बार ज्ञापन भेजकर भारतीय सेना के सम्मान में 7 जनवरी को भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की माँग कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार की तरफ से कोई संज्ञान नही लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमने संस्था के माध्यम से 7 जनवरी 2016 से भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परम्परा को शुरू किया है । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते हैं तब जाकर हम अपने अपने गांवों शहरों और घरों में सुरक्षित रहते हैं और तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते हैं। संस्था ने कहा कि हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है हम सभी को सेना के प्रति सच्ची निष्ठा, आस्था बनाए रखते हुए भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाना चाहिए। जिससे आम जनमानस में भारतीय सेना के प्रति और अधिक आस्था उत्पन्न होगी इससे सभी भारतीयों के साथ भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी।
इस दौरान अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार एक्टर साहिल राज रितिक साहू दीपक कुमार मनीष साहू सूरज मिस्त्री मुकेश कुमार संदीप यादव सुशील राय गोविन्द मिस्त्री अशोक कुमार सूरज कुम्हार कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे