Tuesday, April 22, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों की जांच कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब तक जिन जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा था, पंचायत और देवस्थानों की जमीनों को वक्फ बोर्ड में शामिल कर लिया जाता था। इस बिल के आने से अब उन जमीनों पर सरकार का नियंत्रण होगा। यह बात शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वक्फ बोर्ड संसोधन बिल पास होने के बाद मीडिया को दिये अपने बयान में कही। इन जमीनों का जनहित और विकास के कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद इस तरह के कई हजार मामले सामने आए हैं। अब हम उन सभी मामलों की जांच कराकर उन्हें मुक्त कराएंगे और उनका इस्तेमाल जनउपोगी कार्यों और विकास योजनाओं में करेंगे। विपक्ष को लेकर कहा कि वह हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक काम किए जा रहे हैं। जिससे देश की तरक्की होगी। प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदले जाने के सवाल पर कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप लोगों के प्रस्ताव पर नाम बदले गए हैं। निकट भविष्य में भी ऐसे अच्छे कामों की संभावनाएं बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!