रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में होगा भव्य उत्तरायणी महोत्सव
त्रिलोक चन्द्र भट्ट
हरिद्वार। पर्वतीय समाज की प्रतिनिधि संस्था पहाड़ी महासभा रविवार को भव्य उत्तरायणी (मकर सक्रांति) महोत्सव का आयोजन कर रही है। महासभा द्वारा प्रातः 10 बजे से स्थानीय ऋषिकुल आर्येुवेदिक कालेज के आटोडोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर अलग- अलग समितियों को कार्यविभाजन कर दिया गया है। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक अमित सागर की प्रस्तुतियां इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी। जबकि कार्यक्रम में आने वाले लोग खिचड़ी प्रसाद के साथ पहाड़ की परंपरागत झंगोरे की खीर, दाल की पकोड़ी, फांणू भात आदि का स्वाद भी ले सकेंगे।
आयोजकों ने महिलाओं के लिए पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। साथ ही पर्वतीय समाज के स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा। इस भव्य कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा।
यह पूरा महोत्सव महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द जी महाराज, तथा महंत रघुवीरदास जी के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के वर्तमान सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ मुख्य अतिथि होंगे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबनीनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हरिद्वार ग्रामीण की विधायम अनुपमा रावत, द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 सुनील कुमार जोशी, तथा बहादराबाद की ब्लाक प्रमुख आशा नेगी विशिष्ट अतिथि होंगे।
पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित और महामंत्री इन्द्रसिंह रावत ने सभी लोगों से उत्तरायणी महोत्सव में पहुंचने की अपील की है।