हरिद्वार: नवरात्रि मे कुट्टू का आटा खाने से 130 से अधिक लोग बीमार, प्रशासन में हड़कंप

  • हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और श्यामपुर के विभिन्न अस्पतालों भर्ती कराये गये मरीज
  • मरीजों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द, लो बीपी और खांसी की है शिकायत

नवरात्रि के दिनों में उपवास कर फलाहार ले रहे लोगों द्वारा कुट्टू के आटे से बने पदार्थों का सेवन करने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गये हैं। गत दिवस लोगों का नवरात्रि का पहला व्रत था शाम को व्रत खोलने के दौरान सभी ने कुट्टू के आटे का सेवन किया और उसके बाद से ही लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द, लो-बीपी और खांसी होने लगी। हालात खराब होने पर करीब 130 मरीजों को उनके परिजनों द्वारा हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और श्यामपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह क्रम अभी भी जारी है। इसके अलावा ऐसे कई मरीज हैं जो घरों पर उपचार ले रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से जिला प्रशासन मं हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 130 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए, जिसमें 75 मरीज जिला अस्पताल व मेला अस्पताल में भर्ती हैं। लगभग 20 मरीज कनखल के रामकृष्ण मिशल अस्पताल में भर्ती हैं। 15 मरीज जीवन अस्पताल श्यामपुर में भर्ती हैं और 20 मरीज हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल में भर्ती हैं।
बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर पूर्व कबीना मंत्री मदन कौशिक, और स्वामी यतीश्वानन्द कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुये लोगो के बीच पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खराब गुणवत्ता का आटा सप्लाई करने वाली चक्की, मिल और सप्लाई करने वालों पर कड़ी कर्रवाई करने को निर्देशित किया। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने भी अस्पतला पहुंच कर मरीजों का हाल जाना। और चिकित्सकों को उचित उपचार के लिए दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी देाषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!