सहारनपुर से मंगवाये नक्शें से हटेगा हरकी पैड़ी का अतिक्रमण

हरिद्वार। हरकी पैड़ी और हरिद्वार के अतिक्रमण हटाने के लेकर स्थानीय प्रशासन अब दशकों पुराने नक्शें का सहारा लेगा। यह नक्शा सहारनपुर से मंगाया गया है। उसी के आधार पर हरकी पैड़ी से वर्ष 1979 में लागू किए गए मास्टर प्लान के तहत अतिक्रमण हटाया जाएगा। सप्तऋषि क्षेत्र में भी वर्ष 1956 का नक्शा लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। यह नक्श तब का है जब हरिद्वार सहारनपुर जिले का भाग हुआ करता था। हरकी पैड़ी और सप्तऋषि क्षेत्र दोनों ही जगह खाली कराई गई भूमि पर अनेक लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके बारे में संबंधित अधिकारियों को ही नहीं पता है। जिस कारण सहारनपुर से मंगाये गये नक्शें का सहारा लिया जा रहा है।
बता दें कि क्षेत्र के सप्तऋषि रोड, भारत माता मंदिर के सामने स्थित जगह के संबंध में 1956 के नक्शे के मुताबिक अतिक्रमण पाया गया। वहीं हरकी पैड़ी में 1979 में चौड़ीकरण के लिए बनाये गए मास्टर प्लान के तहत भूमि अधिग्रहण की गई थी। इसमें भी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अब नक्शे के अनुसार 7 और 8 जुलाई को हरकी पैड़ी और सप्तऋषि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को चिह्नित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!