कर चोरी के आरोपो में मीडिया समूहों पर छापेमारी

आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोपों में ‘दैनिक भास्कर’ और उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ के देश के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर छापेमारी की है। अधिकारिक सूत्रों से आ रही सूचनाओं के अनुसार दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद सहित कुछ अन्य स्थानों के साथ टीवी समाचार चैनल भारत समाचार समूह और उसके प्रवर्तकों एवं कर्मचारियों के लखनऊ स्थित परिसरों पर छापेमारी हुई है। भास्कर समूह के खिलाफ की गई कार्रवाई में समूह के प्रवर्तकों के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आवासीय स्थानों पर भी छापे मारे जाना शामिल है। दैनिक भास्कर ने बाद में अपनी वेबसाइट पर एक संदेश पोस्ट किया कि आयकर विभाग की टीमों ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में उसके कार्यालयों पर छापे मारे। ‘भारत समाचार’ टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि “उसके प्रधान संपादक ब्रजेश मिश्रा, प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सिंह और कुछ कर्मचारियों के घरों तथा चैनल के कार्यालय” में छापेमारी की जा रही है।
मीडिया घरानों पर छापेमारी के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू ओ गया है। भाजपा की विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को हाथोंहाथ लपक लिया है। वे इसे मीडिया के उत्पीड़न की कार्यवाही बताते हुए सरकार पर हमलवर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!