पूरे देश का दिल जीतने वाले पवनदीप राजन ने जीता 12वें इंडियन आइडल का खिताब
सोनी टीवी पर प्रसारित और 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक भव्य तरीके से ओयाजित रंगारंग ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन ने निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश को पीछे छोड़ कर इंडियन आइडल के 12वें शो का खिताब जीत लिया है। पवनदीप को अब इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिल रहे हैं।
सोनी टीवी पर प्रसारित इंडियन आइडल के इतिहास में पहली बार पूरे 12 घंटों के लिए टेलीकास्ट एपिसोड को देश दुनियांभर के लाखों लोगों ने देखा। उनके साथ इस शो की प्रतिभागी अरुणिता जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप बन पाईं जबकि सायली कांबले सेकंड रनरअप, मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, निहाल टोरो 5वें पर, और शनमुखप्रिया छठे नंबर पर रहीं। इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जहां एक ओर सभी सितारों के परिवार के सदस्य इन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे वहीं इनके अलावा अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे।
उत्तराखंड चम्पावत के रहने वाले पवनदीप राजन अच्छा तो गाते ही हैं कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं। वे 2015 में टीवी शो द वाइस जीत चुके हैं। वे शो में अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे।