जम्मू कश्मीर के दुर्गम इलाके में बादल फटा 6 की मौत 40 लापता
जम्मू कश्मीर के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने से तबाही मच गयी है। इस आपदा में 6 लोगों की मौत हो गयी है। बचाव एव राहत दल ने 12 घायलों का बचा लिया है जबकि करीब 40 लोग अभी लापता बताये जा रहे हैं। घटना के आरंभ में मृतकों की संख्या 4 बतायी जा रही थी जो दो और शव मिलने के बाद में बढ़कर 6 हो गयी है। पुलिस, सेना और बचाव दलों द्वारा लापता लोगों की लगातार तलाश की जा रही है जिससे मृतको की संख्या बढ़ने की संभावना है। उधर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आर्मी और एसडीआरएफ की मदद से बचाव कार्य जारी हैण् 30.40 लोग अब भी लापता हैंण् घायलों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ने पर आईएएफ से भी संपर्क साधा गया हैण् ऐसे मामले में नौसेना से भी मदद ली जाएगी
ें