पत्रकारिता सूचना और संवाद से समाज को सशक्त करती है: ऋतु खंडूरी
त्रिलोक चन्द्र भट्ट
स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारिता ने लोगों में विचारों का छोटे सा छोटा बीज डाला, जो भारत की स्वतंत्रता का आधार बना। इसी तरह चिपको आन्दोलन, नशे के खिलाफ आन्दोलन और उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन को जो व्यापकता और सफलता मिली उसमें पत्रकारों की बहुत बड़ी हिस्सेदारी थी। यह बात विश्व संवाद केन्द्र देहरादून के तत्वावधान में हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित नारंद जयंति समारोह में उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सूचना और संवाद से समाज को सशक्त करती है। आज भी सुबह-सुबह चाय की टेबल पर समाचार पत्र के बिना चाय भी अजीब सी लगती है। उन्होंने सवाल किया क्या हम अपने बच्चों को इसकी उपयोगिता बता पायेंगे? विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि एक बेटी, एक मां और एक महिला के लिए आप कैसा उत्तराखण्ड और कैसा देश चाहते हैं? इस पर बड़ा काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खबरें पॉजीटिव भी होनी चाहिए। देखना चाहिए कि आप उनके माध्यम से उत्तराखण्ड को कैसे स्पोर्ट कर सकते हैं। अक्सर ब्रेंिकंब न्यूज चलती हुई देखी जाती हैं, उसमें यह देखा जाना जरूरी है कि न्यूज में फैक्ट है या नहीं? बोलने या लिखने से किसी के जीवन पर क्या असर पड़्रेगा? उन्होंने पत्रकारों से अपने काम और नौकरी के प्रति पेशेवर और जिम्मेदार रहने के साथ देश, प्रदेश और समाज के साथ भी जिम्मेदार और इमानदार रहने को कहा।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरि0 स्तंभकार डॉ. विशेष गुप्ता ने लोक कल्याण के लिए महर्षि नारद के व्यक्तित्व और कृतित्व का उदाहरण देते हुए पत्रकारों के जीवन को त्याग और तपस्या भरा बताया। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को केवल घटनास्थल पर जाकर रिपोर्टिंग करना ही नहीं अपने को वर्तमान के अनुसार अपडेट करने की भी जरूरत होती है। उन्होंने महर्षि नारद की विशिष्टताओं और और लोक कल्याण की भावनाओं के उदाहरणों से उपस्थित पत्रकारों को अवगत कराते हुए पत्रकारिता को व्यवसाय बाना समाज के लिए सबसे बड़ा घातक बताया। श्री गुप्ता ने कहा कि बीते हजारों वर्षों में हमने जो खोया है उसे संघ के माध्यम से हम पुर्नस्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ0 रजनीकांत शुक्ल ने देवर्षि नारद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालने हुए उनकी कार्य शैली के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी अंदाज में श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों के प्रतिनिधि के रूप में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण झा, महासचिव अश्वनी अरोड़ा और कोषाध्यक्ष सुनील पाल को पटका पहना कर सम्मनित किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक ललितेन्द्र नाथ एवं नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुनील बत्रा, पवनकृष्ण शास्त्री, योगेश पाण्डे, योगीराज, जगदीश लाल पाहवा, गणमान्य पत्रकारों सहित संघ जिला प्रचार प्रमुख अजय शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य देवेश वशिष्ठ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।