ममता बनर्जी का राजनैतिक दांव : डाक्टर्स वार्ता के लिए नहीं गये तो दूसरे दिन खुद पहुंची धरना स्थल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित प्रशिशु डाक्टर रेप कांड के बाद शुरूआती दौर में कड़े कदम न उठाने वाली ममता बनर्जी ने अपने विरूद्ध बढ़ रहे विरोध स्वर शांत करने करने के लिए अब बड़ा इमोश्नल कार्ड खेला है। एक के बाद एक राजनैतिक दांव खेल कर हमेशा केन्द्र पर निशाना साधने वाली ममता डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में बैकफुट पर दिखाई दे रही हैं। जब उनके बुलावे पर वार्ता के सीधे प्रसारण की मांग पर अड़े डाक्टर्स वार्ता में नहीं गये तो तो ममता आज खुद साल्ट लेक में स्वास्थ्य विभाग के बाहर धरना स्थल पर पहुंच गयी।
यहां उन्होंने अपना इमोश्नल दांव खेला और कहा- मैं आपका दर्द समझती हूं, इसलिए मैं आपके साथ हूं। मुझे सीएम पद की चिंता नही हैं। छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किया है। हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा ‘‘आप लोगों के सड़क पर होने की वजह से मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं। पहरेदार के तौर पर मुझे जागना पड़ा है। अगर आप लोग काम पर लौट आएं तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी। सबके साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। मैं सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हूं।’’ वहीं हड़ताली डॉक्टर धरने पर डटे हुए हैं। भारी बारिश के बीच जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा।