Monday, December 15, 2025
Politics

धरी रह गई विधायक प्रणव चैंपियन की राजशाही, हुआ जबरदस्त अपमान

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान खानपुर विधायक कुँवर प्रणव, जो कि मंच पर बैठे थे फिर ऐसा ववाकया हुआ कि उन्हें मंच से हटा दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम से ही गायब होने में भलाई समझी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आज जो देखने को मिला उससे प्रतीत होता है कि भाजपा में भी कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।

आपको बता दें कि गृहमंत्री मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ करने देहरादून पहुंचे थे। कार्यक्रम में बीजेपी के सभी मंत्री-विधायक मौजूद थे,लेकिन खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की राजशाही उस समय धरी की धरी रह गई जब बड़े अरमानों से वो मंच पर तो पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें तत्काल हटा दिया गया ।

बता दें कि उसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर निकल गए। कार्यक्रम में विधायकों के लिए बैठने की अलग-जगह बनाई गई थी लेकिन चैंपियन को ये नागवार गुजरा। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब चैंपियन ने पार्टी पर अपना गुस्सा उतारा हो, इससे एक दिन पहले ही चैंपियन गुर्जर महासभा के जरिए खुद के लिए मंत्री पद की मांग कर चुके हैं। गुर्जर महासभा ने तो सीधे तौर पर बीजेपी को चेतावनी दी है कि अगर चैंपियन को मंत्री नहीं बनाया गया तो 2022 चुनाव में उनको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!