Sunday, June 15, 2025
Almora

ढाई लाख से अधिक के गांजे के साथ मुरादाबाद का तस्कर गिरफ्तार

जिले में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत सल्ट थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नसीम निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारी मात्रा में गांजा लेकर मुरादाबाद जा रहा था, जिसे सल्ट पुलिस ने यात्री प्रतीक्षालय कूपी बैण्ड तिराहा से धर दबोचा। बुधवार को, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम को उस समय सफलता मिली जब एक युवक लगेज बैग के साथ बस का इंतजार करता हुआ संदिग्ध नजर आया। पूछताछ करने पर युवक ने बैग में कपड़े होने की बात कही, लेकिन शक के आधार पर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 11.325 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी नसीम, उम्र 26 वर्ष, गांजे को सराईखेत से मुरादाबाद ले जा रहा था, जहां वह इसे छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचकर ऊंचे दामों में मुनाफा कमाने की फिराक में था। बरामद गांजे की कीमत लगभग 2,83,125 रुपये आंकी गई है। नसीम के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सरोज कम्बोज, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, दीपक कुमार तथा कांस्टेबल विपिन कुमार और हेमन्त मनराल शामिल थे।

अल्मोड़ा जिले में इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 30 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 46 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 4.606 किलोग्राम चरस, 180.04 ग्राम स्मैक, 425.116 किलोग्राम गांजा और 1.140 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। कुल जब्त नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 78 लाख 40 हजार 700 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!