Tuesday, July 15, 2025
NewsUttarakhand

किसानों की जागरूकता के लिए जड़ी-बूटी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हरिद्वार।आजम मीरपुर, बहादराबाद में किसानों को जागरूक करने के लिए जिला भेषज विकास इकाई, हरिद्वार की ओर से किसानों को एक दिवसीय जड़ी बूटी कृषिकरण से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसानों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र, धनोरी के कृषि वैज्ञानिक श्री पुरुषोत्तम सिंह जी द्वारा सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें जड़ी-बूटी कृषिकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया और हर संभव विभाग से मदद का आश्वासन दिया गया।
जिला भेषज सहकारी संघ , हरिद्वार के सचिव श्री नवीन कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया भेषज संघ के श्री कपिल अग्रवाल द्वारा किसानों को जड़ी-बूटी के कृषिकरण जैसे- सर्पगंधा, चंदन,आँवला तथा अन्य विषयों पर विस्तृत जानकरी से अवगत कराया गया तथा किसानों द्वारा उत्पादित उपज को संघ द्वारा क्रय किये जाने का आश्वासन दिया गया।
भेषज विकास इकाई, हरिद्वार के जिला भेषज समन्वयक श्री अनुज कुमार द्वारा किसानों का धन्यवाद करते हुए किसानो से अपेक्षा की गई कि वे जड़ी-बूटी का कृषिकरण कर अपनी आय को दोगुना करने का कार्य करेंगे और उन्हें यथा सम्भव भेषज विकास ईकाई, हरिद्वार की ओर से सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,श्री राजेश सैनी, श्री नरेश कुमार,श्री लक्ष्मी चंद,श्री गणपत सिंह,श्री वेदपाल सिंह, श्री सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!