पुलिस ने मुर्दे के खिलाफ दर्ज किया मारपीट और धोखाधड़ी का केस

जिन्दा लोगों के खिलाफ तो पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करना आम बात है। लेकिन अगर मुर्दे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होती है तो यह हैरान करने वाली बात है। मामला उत्तर प्रदेश के जालौन का है जहां एक व्यक्ति के मरने के 24 घंटे के बाद पुलिस ने उसके विरूद्ध मारपीट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले के उजागर होने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। बताते चलें कि जालौन में शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में सागर गुप्ता नाम के एक युवक ने 4 सितंबर को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन घटना के अगले ही दिन एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने मृतक युवक के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इधर कोतवाली प्रभारी मामले को दबाने में लगे रहे; मामला तूल पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश देने के साथ कोतवाली इंस्‍पेक्‍टर और एक अन्‍य पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!