अस्वस्थ नंदी के लिए आगे आये समाज सेवी, चिक्तिसकों से कराया उपचार

हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कनखल के ज्ञानलोक में कई महिनों ने घायलावस्था में घूम रहे नंदी (सांड) को पशु चिकित्सक बुलाकर समाजसेवी डॉ. देवेन्द्र प्रजाति, डॉ. रजनीकांत शुल्क आदि ने उपचार दिलाया। खुर पकने के कारण नंदी के पिछले दोनो पैर खराब होने लगे थे। वहं जहां से भी गुजरता वहां बदबू फैल जाती और उसके पैरों से कीड़े गिरते थे। इससे क्षेत्र में बिमारी फैलने आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों ने कई बाद पशु चिकित्सा अधिकारी एवं नगर निगम को सूचना दी किन्तु समय पर उसे उपचार नहीं मिल पाया। ज्ञानलोक निवासी डा.रजनीकांत शुक्ल एवं उनकी पत्नी निशा शुक्ल विगत पंद्रह दिनों से नंदी की सेवा कर रहे थे। आज नंदी की चिकित्सा के लिए चिकित्सकों की एक टीम नियुक्त हुई थी। इस बीच डा. रजनीकांत शुक्ल ने विश्व हिंदू संस्था से संपर्क किया तो संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और शुक्ला जी के साथ मिलकर डॉक्टरों की मदद की। नंदी का ऑपरेशन के साथ उसके यथाचित उपचार दिया गया। देवेंद्र प्रजापति ने सरकार से मांग की है कि आवारा पशुओं के लिए नगर निगम में भी डॉक्टरों की नियुक्त होनी चाहिए जिससे कि बीमार पशुओं का समुचित उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू संस्था समाज हित राष्ट्रीय हित व हिंदू हित के कार्य हमेशा से करती चली आ रही है और संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे कार्यों के लिए वचनबद्ध है। श्री प्रजापति ने कहा कि नंदी बचेगा तो गाय बचेगी, गाय बचेगी तो जीवन बचेगा क्योंकि हमारी अपनी जननी के बाद यदि हमारी कोई मां है तो वह हमारी गौ माता है। उनके साथ पशु सेवा में क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत सैनी उर्फ मन्नू प्रशांत प्रजापति, पुरसोत्तम प्रजापति, अंकित रोहिल्ला, राणा जी, निशांत कुमार, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!