अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व : कुलाधिपति

प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जी ने अक्षत तृतीया पर पहली बार लिया था आहार

  • ख़ास बातें
  • पीलीकोठी पर अक्षय तृतीया पर जैन रसोई से गरीबों में भोजन वितरित
  • टीएमयू कुलाधपति श्री सुरेश जैन पूरे परिवार के संग रही गरिमामयी मौजूदगी
  • जैन समाज के सदस्यों ने इस पुनीत काम में सहयोग के लिए बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित जैन रसोई के जरिए पीलीकोठी पर गरीबों में भोजन वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जैन समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। इन्होंने सैंकड़ों गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरित कर पुण्य कमाया।
इससे पूर्व कुलाधिपति सुरेश जैन, प्रथम महिला वीना जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, श्रीमति ऋचा जैन, एमजीबी श्री अक्षत जैन, सुश्री नंदिनी जैन सहित जैन समाज के सदस्यों ने तीर्थंकर महावीर के आगे दीप प्रज्जवलन कर सभी जीवों की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि जैन रसोई के जरिए हर महीने गरीबों में भोजन वितरित करने का कार्य होता रहता हैं, लेकिन अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है, क्योंकि हमारे प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जी ने इसी दिन पहली बार आहार लिया था। इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार को खास अक्षय तृतीया के दिन जनहित में जैन रसोई से गरीबों में भोजन वितरित किया गया। ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन ने कहा कि जैन रसोई के जरिए जैन समाज अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भरपेट भोजन कराकर पुण्य कमाना चाहता है, जिसके लिए जैन रसोई से निरंतर भोजन वितरण का कार्य समय-समय पर होता रहता है। यह पुण्य काम भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अनिल जैन, मंत्री श्री पंकज जैन, महावीर जयंती महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री अनुज जैन, संयोजक श्री नीतिन जैन, जैन रसोई से श्री सलिल जैन, श्री आशु जैन, श्री अनुज जैन, श्री अजय जैन आदि मौजूद रहे, वहीं महिला जैन समाज की ओर से अध्यक्षा नीलम जैन, अर्चना जैन सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!