डिग्री कालेज के विद्यार्थियों को लगवानी होगी करोना वैक्सीन, तभी आयेंगे विद्यालय
उत्तराखण्ड के सभी डिग्री कालेजों के छात्र-छात्राओं को करोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश मिलेगा। राज्य के 105 डिग्री कॉलेजों में सितंबर से विद्यार्थियों की प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू होनी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से एक अक्तूबर से कक्षाओं का भौतिक रूप से संचालन करने व सितंबर में परीक्षाएं कराने को कहा है। जिस कारण उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों को अपने यहां वैक्सीनेशन कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, प्राध्यापकों और शिक्षणेतर स्टाफ को भी टीका लगवाना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसार छात्रों के वैक्सीनेशन को लेकर सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया है। कहा गया है कि वे स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर अपने यहां टीकाकरण कैंप का आयोजन करें। आगामी परीक्षाओं व अन्य गतिविधियों के मद्देनजर शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना जरूरी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के चलते निदेशालय ने प्राध्यापकों से भी कॉलेज में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है