मंदिर और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी से हड़कंप। पंजाब के मुख्यमंत्री भी निशाने पर

जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर के नाम से आया पत्र

पंजाब में सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को मिले मिले एक धमकी भरे पत्र से पंजाब में हड़कंप मचा हुआ है। 3 मंदिरों और 7 रेलवे स्टेशनों सहित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल और फिरोजपुर रेलवे की महाप्रबंधक सीमा शर्मा समेत अकाली दल के नेताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी मिलने के बाद राज्य में रेलवे पुलिस और पंजाब पुलिस सतर्क हो गयी है।
जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुल्तानपुर लोधी को डाक के माध्यम से मिले पत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिंदुओं की आस्था के प्रमुख केंद्रों श्रीदेवी तालाब मंदिर, फगवाड़ा के श्री हनुमान गढ़ी और पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। साथ ही लिखा है कि सूबे में पांच से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को उड़ाएंगे।
हिंदी में नोटबुक के कागज पर लिखे पत्र में कहा है कि ‘‘ए खुदा मुझे माफ कर हम अपने जिहादियों का बदला जरूर लेंगे। हम 21 मई को जालंधर रेलवे स्टेशन, सुल्तानपुर लोधी, लोहियां खास, फिरोजपुर छावनी, फगवाड़ा, अमृतसर, तरनतारन समेत पंजाब के कई स्टेशनों को उड़ा देंगे। यही नहीं 23 मई को जालंधर के देवी तालाब मंदिर, फगवाड़ा के हनुमान गढ़ी मंदिर, पटियाला के काली माता मंदिर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल और फिरोजपुर रेलवे की महाप्रबंधक सीमा शर्मा समेत अकाली दल के नेताओं को मौत के घाट उतार देंगे। तभी खुदा मुझे माफ करेगा।’’
पत्र के अंत में लिखा है खुदा हाफिज, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, एरिया कमांडर सलीम अंसारी, जम्मू कश्मीर, कराची पाकिस्तान।
सुल्तानपुर लोधी के स्टेशन अधीक्षक राजवीर सिंह ने पत्र मिलते ही तत्काल रेलवे पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया। रेलवे के अधिकारियों के माध्यम से आए पत्र के बाद राज्य में पंजाब पुलिस भी चौकस हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!