Sunday, June 15, 2025
new tehri

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर  तिरंगा यात्रा निकाली

भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल कर तीनों सेनाओं के पराक्रम और शौर्य गर्व किया। कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर वहां आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर भारत का लोहा दुनिया में मनाया है। कहा कि जब भी किसी ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखा है,तो सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में भाजपा समेत अन्य संगठनों ने गीता भवन से साईं चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। राज्य सभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेनाओं के वीरता और पराक्रम के जमकर नारे लगाए। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने सेनाओं को खुली छूट दे रखी है।

कहा कि भारत सेना ने पाकिस्तान के घर में घुस कर पहलगाम आतंकवादी घटना का बदला लिया है। कहा कि पाकिस्तान ने जब भी इस तरह की कायराना हरकत करने की कोशिश की है,उसे मुंह की खानी पड़ी है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि तीनों सेनाओं के शौर्य और पराक्रम पर पूरे देश की गर्व है। कहा कि सरकार देश की सीमाओं को मजबूत करने का कार्य कर रही है

इस मौके पर ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी,जिला पंचायत की प्रशासक सोना सजवाण,ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी,पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी,दुग्ध संघ के प्रशासक सुशील रावत,मंडल अध्यक्ष विजय कठैत,दिनेश डोभाल,राजेंद्र जुयाल,परमवीर पंवार,गिरीश बंठवाण,जीतराम भट्ट,जगदंबा रतूड़ी,गजेंद्र खाती,सुंदर लाल उनियाल,कमल सिंह महर,जगजीत नेगी,तौफीक अहमद,अबरार अहमद,अनीता कंडियाल,विमला खणका,लीला मखलोगा,मीना सेमवाल,नीलम बिष्ट,कमला चमोली,आरती सेनवान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!