उक्रांद ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी आरंभ की
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में भाग लेने की तैयारी शुरु कर दी है ।जिसके लिये बैठकों का दौर शुरु करते हुए सदस्यता अभियान व ग्रामीणों को जोडा जा रहा है।
उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक रायसी व सराय कार्यालय में हुई जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर चर्चा हुई तथा बहादराबाद व लक्सर ब्लाक के ग्रामीणों नें उक्रांद की सदस्यता गृहण की।
रायसी कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता उक्रांद जिला प्रभारी चौधरी बृजवीर सिंह ने करी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष डा. सुनील कुमार फौजी ने किया।
सराय कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता उक्रांद जिला प्रभारी चौधरी बृजवीर सिंह ने की एवं संचालन डा. उपेंद्र सिंह मलिक ने किया।
जिलाध्यक्ष बल सिंह सैनी द्वारा ग्राम इक्कड़ कला के सुमित कुमार को जिला महामंत्री, अमर दीप को ग्राम सचिव, अजीत कुमार को ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया तथा ग्राम भोरना के एडवोकेट नरोत्तम पाल को विधी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व कमल कांत को विधि प्रकोष्ठ लक्सर ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया मनोनयन पत्र केंद्रीय उच्च सलाहकार समिति सदस्य रविंद्र वशिष्ठ ने प्रदान करते हुए उक्रान्द सदस्यता व पदगृहण करने पर स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार उक्रांद का परिवार बढ़ता रहेगा।
उक्रांद की इन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठकों में रविन्द्र वशिष्ठ, चौधरी बृजवीर सिंह, डाँ राजवीर सिंह पुण्डीर, डाँ उपेंद्र सिंह मलिक, डाँ सुनील कुमार फौजी, नरेश कुमार चौहान, देशराज चौहान, पूर्व अतर सिंह आदि ने प्रमुख रूपसे चुनाव रणनीति पर विचार रखे।