नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पौड़ी की अंकिता ध्यानी ने जीता गोल्ड

खेतों और सड़क पर प्रैक्टिस कर खुद को एथलेटिक्स के लिए काबिल बनाने वाली पौड़ी के मेरूड़ा गांव की रहने वाली अंकिता ध्यानी ने संगूरूर में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-23) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। इसी वर्ष जनवरी-फरवरी में अंकिता ने दो नेशनल रिकॉर्ड के साथ तीन स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी मचा दी थी। पहले भोपाल और उसके बाद गुवाहाटी में उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। अब संगरूर (पंजाब) के वार हीरोज स्टेडियम में पांच हजार मीटर की नेशनल रिकॉर्डधारी अंकिता ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान कब्जाया। अंकिता ने 17.02.22 मिनट का समय लिया। यही नहीं 5 हजार मीटर की दौड़ में सुबह स्वर्ण पदक हासिल करने वाली अंकिता ने वहीं शाम को हुई 1500 मीटर दौड़ में 4.36.63 मिनट का समय निकालकर रजत पदक जीता। एक ही दिन में दो इवेंट होने से उत्तराखंड की उड़नपरी अंकिता काफी अधिक थक गईं थी। पांच हजार मीटर के बाद कुछ ही घंटों में उन्हें 1500 मीटर दौड़ना पड़ा। अगर एक ही दिन में दोनों स्पर्द्धा नहीं होती तो निश्चित तौर पर अंकिता के नाम दो स्वर्ण पदक होत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!