Friday, September 13, 2024
India

मौसम ले रहा करवट : भारी बर्फबारी और बारिश बढ़ायेगी परेशानी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से भारी बर्फबारी और बारिश की प्रबल संभावनाएं हैं। जम्मू संभाग के पीरपंजाल रेंज (भद्रवाह से बनिहाल तक) में भारी हिमपात और बारिश की संभावना है। कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, बारामूला, कुपवाड़ा और लद्दाख का द्रास उपखंड में भी ऐसा ही मौमस रहेगा। आज से आगामी कुछ दिनों तक संभावित बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग, जम्मू-श्रीनगर, लेह-मनाली, मुगल रोड और साधना दर्रा समेत कई मार्गों पर परिवहन थम सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंकाएं हैं। साथ ही संवेदनशील इलाकों में हिमस्खलन और भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं। 04 से 06 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी छिटपुट से व्यापक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में भी 5 से 8 जनवरी के बीच तेज हवा चलने और बीच-बीच में बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। जबकि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान के 22 जबकि न्यूनतम तापमान के सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 5 जनवरी को पंजाब में कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है। यही नहीं 5 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ओलावृष्टि के साथ बारिश भी संभव है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से भिरी बर्फबारी और बारिश की प्रबल संभावनाएं हैं। जम्मू संभाग के पीरपंजाल रेंज (भद्रवाह से बनिहाल तक) में भारी हिमपात और बारिश की संभावना है। कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, बारामूला, कुपवाड़ा और लद्दाख का द्रास उपखंड में भी ऐसा ही मौमस रहेगा। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नौ जनवरी तक सड़क और हवाई परिवहन बाधित होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) के सक्रिय होने से नौ जनवरी पूर्वाह्न तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पहाड़ी इलाकों में मौसम में भारी उथल-पुथल देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!