कोतवाल बनने के लिए देनी होगी परीक्षा इस बार, सेटिंग का फार्मूला बेकार
कोतवाल बनने के लिए परीक्षा देनी होगी। योग्यता, व्यवहार कुशलता और कानून का ज्ञान बेहद जरूरी होगा। सेटिंग से पोस्टिंग की बात अब पुरानी हो जायेगी।
जी हां दिल्ली पुलिस में इतिहास में पहली बार एसएचओ की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। दिल्ली पुलिस अकादमी में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। दिल्ली पुलिस स्टेशन हाउस आफिसर की नियुक्ति के लिए योग्यता आधारित परीक्षा शुरू कर रही है। जिसका उददेश्य चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाना है। जिसके बाद से एसएचओ के आवेदनों में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। फिलहाल यह परीक्षा 18 मार्च को वजीराबाद स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित हो रही है।