Thursday, October 30, 2025
Uttarakhand

हरिद्वार में धर्मसंसद के आयोजक नरसिंहानंद पर भी हुआ केस दर्ज

हरिद्वार पुलिस ने गत माह आयोजित हुई धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में एक के बाद एक कई संतों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए अब धर्म संसद के आयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती और सागर सिंधु महाराज के खिलाफ भी हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया है। इससे पूर्व संत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा, और वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है। पुलिस के अनुसार यति नरसिंहानंद और सागर सिंधु महाराज ने भी नफरती भाषण दिया था। नफ़रती भाषण देने वाले केस में 295ए (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को चोट पहुंचाने या अपवित्र करने का मंतव्य) की धारा भी जोड़ी गई है।
जब से हरिद्वार में धर्म संसद आयोजित हुई तभी से धर्मसंसद में घृणा फैलाने वाले भाषणों पर कार्रवाई न करने को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यह मुद्दा उठाया था। देश के 76 वकीलों ने भी प्रधान न्यायाधीश को चिट्ठी लिख कर इसे बेहद गंभीर मामला बताया था। सशस्त्र बलों के पांच पूर्व प्रमुखों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के प्रधान न्यायाधीश जस्टिन एनवी रमना को इस मामले में पत्र लिखा है। जिसमें हरिद्वार और कुछ अन्‍य स्‍थानों हुए ऐसे आयोजनों में मुस्लिमों के कत्लेआम का कथित तौर पर आह्वान, ईसाइयों, दलितों और सिखों जैसे अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों को टारगेट किए जाने का आरोप लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!