Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र लेकर CISF में भर्ती होने आये दो युवक गिरफ्तार

अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र लेकर सीआईएसएफ की भर्ती परीक्षा देने हरिद्वार पहुंचे मूल रूप से हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आयु अधिक होने के कारण आयु सीमा में छूट लेने के लिए दोनों ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनावाए थे। अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट के दौरान आयु सीमा तथा हाइट में छूट देने के प्रावधान के अनुसार उक्त दोनों अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र चेक किए गए तो चेकिंग के दौरान दोनों अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। उन्होंने कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ की जनजाति के प्रमाण पत्र बनवाएं थे। इसलिए उन पर संदेह हो गया, जब उनसे पूछताछ की गई तब वह टूट गए और सच्चाई उगल दी। धीरज कुमार ने अपनी जाति ब्राह्मण ( तिवारी) तथा सत्येंद्र ने अपनी जाति राजपूत (जादौन) बताई। रानीपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!