Tuesday, June 17, 2025
Haridwar

लिब्बरहेड़ी में सीएम धामी की धन्यवाद रैली, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा के लिब्बरहेड़ी में रोड शो किया। सीएम धामी ने खुद ट्रैक्टर चलाया। इसके बाद आयोजित धन्यवाद रैली में सीएम ने शिरकत की। रैली में सैकड़ों की संख्या में लौग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम धामी ने रैली में सभी लोगों का स्वागत और धन्यवाद किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता के आगे अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया।
सीएम धामी ने कहा कि, यह अभिनंदन उत्तराखंड के 100 करोड़ जागरूक नागरिकों का अभिनंदन है। प्रधानमंत्र मोदी के नेतृत्व में हमने देवतुल्य जनता से 2022 के विधानसभा चुनाव में यूसीसी लागू करने का वादा किया था। जिसे हमने पूरा किया है। यूसीसी समस्त कुप्रथाओं को मिटाकर समानता स्थापित करने का माध्यम है। लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि देश में 6 दशक तक शासन करने वालों ने इसकी पहल नहीं की।

उन्होंने कहा कि, आज किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कृषि को विकास का प्रमुख इंजन मानकर किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है। सीएम धामी ने कार्यक्रम में पहुंचे किसान भाइयों का अभिनंदन किया और कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कई प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि, 60 साल तक किसानों के हित में कोई फैसला नहीं लिया गया। लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने काम करना शुरू किया, उन्होंने अन्नदाताओं के लिए कई कार्य किए।
आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड में भी किसानों की उन्नति के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.। फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। पॉली हाउस निर्माण में 200 करोड़ की धनराशि का प्रयास किया गया है। फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कीवी, सेब, स्टेट मिलेट जैसी नीतियां लागू की गई हैं। आज देश को ऐसा नेतृत्व मिला है, जिनके नेतृत्व में भारत बड़ी अर्थव्यवस्था और शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। जिसकी प्राथमिकता में गांव, गरीब और किसान हैं। इस दौरान सीएम धामी विपक्षा पर भी निशाना साधने नजर आए। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में दिल्ली से चला एक रुपया नीचे तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाता था।

लेकिन आज एक पैसे का भी कमीशन कट नहीं होता है। पूर्व की सरकारों में प्रदेश की डेमोग्राफी बदली है। जिसे रोकने के लिए सरकार ने कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की है। प्रदेश में पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि लैंड जिहादियों से मुक्त कराई गई है। पहले प्रदेश में परीक्षाओं में धांधली एक संस्कृति बन गई थी। परीक्षाएं रद्द हो जाती थी। लेकिन हमने नकलरोधी कानून लागू करके नकल माफिया की कमर तोड़ने का काम किया है। आज 22 हजार से अधिक भर्तियां बिना किसी भ्रष्टाचार के संपन्न हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, आज भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य हो रहा है। कोई बड़ा हो या छोटा उसे भ्रष्टाचार के मामले में बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में हरिद्वार में हुए भूमि घोटाले के मामले में दो आईएएस और एक पीसीएस को निलंबित किया गया है। आज प्रदेश में नीती से लेकर माणा तक और मंगलौर से लेकर धारचूला तक विकास की गंगा बह रही है।
बता दें कि सीएम धामी की ये धन्यवाद रैली, भाजपा नेताओं ने उनके कुशल नेतृत्व और सही निर्णयों के लिए आयोजित की। किसानों के लिए लाई गई योजनाओं से खुश होकर भारी संख्या में किसान धन्यवाद रैली में पहुंचे और सीएम धामी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!