Monday, September 15, 2025
NewsUttarakhand

सहस्त्रधारा में डूबने से दिल्ली के पर्यटक की मौत

देहरादून के मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में डूबने से दिल्ली के एक पर्यटन की दर्दनाक मौत हो गई है। अपने परिजनों के साथ दिल्ली से देहरादून घूमने आये पर्यटक जब सहस्त्रधारा पहुंच कर गंधक के स्रोत के पास फोटो खिंचवा रहे थे तो उस समय पैर फिसलने से एक पर्यटक पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहां नहा रहे दूसरे लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाल लिया था। लेकिन अस्पताल ले जाते समय पर्यटक ने दम तोड़ दिया। मृतक पर्यटक 66 वर्षीय ओमप्रकाश अरोड़ा दिल्ली के रानी बाग के निवासी थे और वे अपने परिजनों के साथ देहरादून घूमने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!