Wednesday, October 22, 2025
NewsUttarakhand

गंगा दशहरा पर हरिद्वार आ रहे हैं तो जान ले ट्रेफिक प्लान। यूपी से हरिद्वार में प्रवेश करने वाला ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

9 जून को गंगा दशहरा, 10 को निर्जला एकादशी स्नान तथा उसके बाद दो दिन के सप्ताहांत अवकाश पर हरिद्वार में भारी भीड़ के संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर हरिद्वार आने वाला ट्रेफिक डायवर्ट रहेगा। 8 जून को मेला क्षेत्र में पुलिस ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी। दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। स्नान पर्व सम्पन्न होने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या पर लागू किया गया यातायात प्लान यथावत रहेगा। वाहनों की भीड़ बढ़ने पर पंजाब-हरियाणा की तरफ से आने वाले यात्री वाहनों को धीरवाली पार्किंग में पार्क कराने को लेकर मंथन चल रहा है। जबकि दल्ली से आ रहे यात्री वाहन वाया लक्सर होते हुए सीधे बैरागी कैंप पार्किंग में पहुंचेंगे। इसके अलावा सहारनपुर की तरफ से आ रहे यात्री वाहन इस बार भगवानपुर से होते हुए धनौरी, भेल तिराहे बहादराबाद होते हुए सिंह द्वार की तरफ सीधे नहीं आ सकेंगे, उन्हें बीएचईएल तिराहे से शिवालिक नगर से होते हुए धीरवाली पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। प्रशासन यातायात व्यवस्था बनानेे या परिवर्तन के निर्णय हरिद्वार आने वाली भीड़ और वाहनों की संख्या के आधार पर लागू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!