Monday, September 15, 2025
Uttarakhanduttarkashi

गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन, मलबे से मार्ग पूरी तरह बाधित

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नलूणा, नेताला, रतूडी सेरा आदि में मलवा, पत्थर व दलदल होने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया।
आज यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नलूणा, नेताला, रतूड़ी सेरा आदि पर मलवाध्पत्थरध्दलदल होने के कारण के अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारु करने का कार्य गतिमान है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड और ओजरी के बीच दो जगह हाइवे का कुछ हिस्सा वाश आउट होने के कराण अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य गतिमान है, मार्ग सुचारु होने मे समय लग सकता है। इसके अतिरिक्त यमुनोत्री हाईवे स्थान ब्रह्मखाल, महरगाँव के पास मलवा आने से अवरुद्ध है, सुचारु करने का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!