नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने चलाया ‘संवाद-संपर्क-समन्वय’ अभियान; पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ मंथन
नैनीताल। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) द्वारा प्रदेशभर में पत्रकारों को संगठित करने और उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे ‘संवाद-संपर्क-समन्वय’ अभियान के तहत कुमाऊँ मंडल के विभिन्न जनपदों में सघन जनसंपर्क किया गया। यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंह नगर के विभिन्न कस्बों में पत्रकारों के साथ बैठकें कर उनकी धरातलीय समस्याओं और पत्रकार उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान अल्मोड़ा के धौलछीना, पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली, थल, डीडीहाट और चंपावत सहित खटीमा व सितारगंज में पत्रकारों से भेंट की गई। इस दौरान संगठन के संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित पत्रकार कल्याण योजनाओं की जानकारी दी और पात्र पत्रकारों को इनका लाभ दिलाने में यूनियन के सहयोग का भरोसा दिया।


वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान : अभियान के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ साथियों का सम्मान किया गया। धौलछीना में दरवान सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, गोपादत्त गुरूरानी, गणाई गंगोली में कुंदन सिंह मेहता, थल में अर्जुन सिंह रावत, डीडीहाट में संजु पंत व विजय मेहता, पिथौरागढ़ में प्रदीप सकरियाल तथा चंपावत में चन्द्रशेखर जोशी, गिरीश सिंह बिष्ट व पंकज पाठक को माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
मानवीय संवेदना और एकजुटता : खटीमा दौरे के समय यूनियन पदाधिकारियों ने अस्वस्थ चल रहे पत्रकार केदार सोनकर का हाल जाना और उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने हेतु प्रतिबद्धता जताई। खटीमा और सितारगंज में आयोजित बैठकों में पत्रकार करन सतवाल, हीरा राजपूत, केदार सोनकर, विनीत राणा, सूरज गोसाई , स्वतंत्र प्रकाश आजाद, असद जावेद, दीपक फुलेरा, गोरख नाथ, मुस्तकीम मलिक, इस्तियाक अंसारी, सुनील सैनी, अविनाश श्रीवास्तव, नारायण सिंह रावत, दीपक भारद्वाज, रमेश यादव, अतुल शर्मा, इमरान अंसारी, लईक अहमद समेत भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंतिम छोर पर बैठे पत्रकार की सुरक्षा और उसका कल्याण सुनिश्चित करना है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार और चन्द्रपाल सिंह चंद भी शामिल रहे।

