Thursday, October 30, 2025
Uttarakhand

एनयूजे (उत्‍तराखण्‍ड) आयोजित करेगी लेखन व भाषायी शुद्धता पर कार्यशाला

संसदीय परंपराओं के विपरीत सोशल मीडिया में की जाने वाली अभिव्यक्ति के दुष्परिणामों से सदस्यों को आगाह किया

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा यहां आयोजित बैठक में सोशल मीडिया का संस्था और समाज हित में सही उपयोग और मीडिया में लेखन व उच्चारण की भाषायी शुद्धता पर कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की संसदीय और कार्यालयी परंपराओं का अतिक्रमण कर सोशल मीडिया ग्रुपों पर व्यक्त की जाने वाली अभिव्यक्ति के दुष्परिणामों से सदस्यों को आगाह भी किया गया। 

हरिद्वार में आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकार प्रतिनिधिगण

   यूनियन के संरक्षक डॉ. हरिनारायण जोशी के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यशाला का आयोजन अगले माह किया जाएगा, जिसमें यूनियन के पत्रकार साथियों के साथ पत्रकारिता के विद्यार्थियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।  बैठक में डॉ. हरिनारायण जोशी ने यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्यभर में पत्रकारों के साथ होने वाली किसी भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में यहां के साथी हर कदम पर साथ खड़े मिलते हैं। उन्होंने आयोजित बैठक के निर्णय और भावी कार्यशालाओं के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक को भी दूरभाष से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने संस्थागत कार्यों और विविध आयोजनों में सदस्यों की प्रतिभागिता व आपसी समन्वय के साथ एकजुट रहने की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मूल समस्याओं और उनकी मांगों के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर हैं।      महासचिव सुदेश आर्या ने कहा कि पत्रकारिता का चोला पहनकर दलाली करने वालों को बेनकाब किया जाना चाहिए तभी इस पवित्र पेशे का सम्मान बना रहेगा। इस अवसर पर भगवती प्रसाद गोयल, विनोद चौहान, नवीन चंद्र पांडे, मुकेश कुमार सूर्या, राजवेंद्र कुमार, पंकज सेठी, प्रमोद कुमार, रेखा नेगी, अश्वनी धीमान, संजू पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!