बैंक में निकली भर्ती, 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
नैनीताल बैंक द्वारा 100 रिक्ल पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कलर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए यह भर्ती निकली है। जिसमें 50 पद कलर्क और 50 ही पद मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये देने होंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/pdf/Notification-Management-Trainees-Clerks.pdf पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।