Tuesday, October 21, 2025
AlmorabageshwarchamolichampawatDeharadunGarhwalhaldwaniHaridwarIndiaKotdwarKumaunLatestNainitalPauriPithoragarhRishikeshRoorkeeRudraprayagrudrapurSrinagarUttarakhanduttarkashi

NUJ Uttarakhand कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, प्रतिभा सम्मान एवं संगोष्ठी

मीडिया लोकतंत्र की रीढ़ और पत्रकार जनभावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम : जिलाधिकारी

राज्य गठन की मूल अवधारणा में आया भटकाव : पाठक

बागेश्वर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की बागेश्वर जनपद इकाई के आतिथ्य में यूनियन प्रदेश इकाई का शपथ ग्रहण समारोह, प्रतिभा सम्मान और उत्तराखण्ड की दशा और दिशा पर संगोष्ठी के आयोजन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगई, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन इंद्र सिंह फर्स्वाण, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के मार्गदर्शक एवं संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी तथा जिलाध्यक्ष शंकर पाण्डे और ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।


समारोह के दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगई ने नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई। उन्होंने मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो आम जनमानस की आवाज को मंच देता है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने मीडिया को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा पत्रकार जनभावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘उत्तराखंड की दशा और दिशा’ विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता राज्य आंदोलनकारी और सामाजिक चिंतक भुवन पाठक ने कहा कि राज्य निर्माण का उद्देश्य बेहतर भविष्य था, लेकिन आज भी प्रदेश बेरोजगारी और नशे जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। इन मुद्दों पर समाज और सरकार दोनों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


वरिष्ठ पत्रकार हरीश जोशी ने कहा कि राज्य गठन का उद्देश्य स्थानीय लोगो को रोजगार एवं सामाजिक संस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के साथ विकास की बेहतर योजनाओं के लिए किया गया था। जो मूल अवधारणा से भटक गया है। वरिष्ठ उधमी दलीप सिंह खेतवाल ने कहा कि राज्य स्तर पर उधोगों की स्थापना कर युवाओं को रोजगार देने का कार्य होने चाहिए। पर्वतीय क्षेत्रों में यहाँ के अनुकूल उधोग को बढ़ावा देने की जरूरत है। जिससे ना केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि नशे का प्रचलन भी कम होगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐंठानी ने कहा कि राज्य के चहुमुखी विकास में पत्रकारों का अहम योगदान है। जो ना केवल सरकार को बल्कि राजनेताओं को भी दिशा देने का कार्य करते है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से समावेशित विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उनके अनुकूल योजनाओं पर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में पत्रकारों को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ उत्तराखंड के भविष्य को लेकर गंभीर विमर्श का मंच भी दिया। इससे पूर्व नेहा डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर पांडेय व संचालन कुलदीप मटियानी ने किया

ये हुए सम्मानित
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रांतीय कार्यकरिणी के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों लोगों सम्मानित किया गया। जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में हरीश जोशी, सुरेश पांडेय, उमेश जोशी, आनंद बिष्ट, शिव सिंह टँगडिया, गणेश उपाध्याय कोे सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में बरिष्ठ साहित्यकार गोपाल दत्त भट्ट, मोहन चन्द्र जोशी, केशवानंद जोशी सफल उद्यमी दलीप खेतवाल, सामाजिक क्षेत्र में आलोक पांडेय, किशन सिंह मलड़ा, कला में डॉ हरीश दफौटी, नेहा बघरी मेहता, खेल गतिविधियों में कमलेश तिवारी, महेंद्र परिहार, ज्योति वर्मा, विशाखा साह, जगदीश जोशी, सस्कृति संरक्षण में उमेश चंद्र साह, उत्तराखंड बोर्ड टॉपर कमल चौहान, सोमेश तिवारी, सीबीएससी टॉपर ऋषभ साह, नवनीता परिहार, महिला सशक्तिकरण में चंद्रा मेहता, को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान
इस अवसर पर चंपावत के वयोवृद्ध पत्रकार बाबा आदित्य दास और बागेश्वर के पत्रकार केशव भट्ट को उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। युवा पत्रकार लता प्रसाद को को उनकी पत्रकारिता और विशेष संगठनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इन्होंने ली शपथ
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी, महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी , उपाध्यक्ष दीपक पाठक, सचिव पुष्पेन्द्र राणा और जगदीश उपाध्याय, प्रचार मंत्री बाबा आदित्य दास एवं समीर परवेज सहित कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रमोद कुमार, स्वराजपाल, संजय साह जगाती आदि को जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने शपथ दिलायी।

इस अवसर पर संगठन की पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा, नैनीताल जनपद इकाई के अध्यक्ष धर्मानन्द खोलिया, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष दरवान सिंह रावत, पौड़ी के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी व महासचिव रतनमणी भट्ट, यतेन्द्र सिंह रावत, हरिद्वार के जिला सचिव नवीन कुमार सहित विभिन्न जिलों से आये संगठन के प्रतिनिधियों सहित महेश गड़िया, कन्हैया वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, दीपा आर्या, उमा बिष्ट, आलोक पांडे, संजय साह, चरण सिंह बघरी, जिला सूचना अधिकारी क्षितिज वर्मा, सीएमएस डॉ एसपी त्रिपाठी, केशव भट्ट, जगदीश उपाध्याय, कुलदीप सिंह मटियानी, लता प्रसाद, पंकज डसीला, महेश सिंह गड़िया, नरेन्द्र सिंह रावत, शेर सिंह ऐठानी, बसंत बल्लभ चंदोला, कमल कांडपाल, महिपाल भरड़ा, शंकर पाण्डे, नीरज पाण्डेय, दीपक पाठक, मोहीउद्दीन अहमद तिवारी, संजय साह जगाती, हरीश सिंह कालाकोटी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संगठन द्वारा लिये गये निर्णय
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की बैठक में संकटाग्रस्त और दिवंतगत पत्रकार के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, जीविकोपार्जन और परिवार की मदद के लिए संगठनात्क स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पत्रकारों की समस्याओं, उनकी परेशानियों और संकट के समय उन्हें हर तरह से मदद करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा प्रदेश स्तरीय समितियों को अंतिम रूप दिया गया। जो इसी सप्ताह जारी कर दी जायेगी। संगठन ने यह भी तय किया कि अपने निजी कारणों से संगठनात्मक बैठकों में प्रतिभाग, नहीं कर पा रहे सदस्यों के स्थान पर दूसरे सदस्यों को अंतरिम प्रभार देने का निर्णय लेते हुए उपाध्यक्ष सुनील शर्मा के स्थान पर नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह के स्थान पर शशि शर्मा, संगठन मंत्री गिरीश सिंह बिष्ट के स्थान पर प्रमोद कुमार के माध्यम से लंबित और जरूरी कार्यों को कार्यों को पूरा कराये जाने का भी निर्णय लिया गया।
यह भी तय किया गया कि संगठन की आगामी बैठक पौड़ी जिला इकाई के आतिथ्य में उसी जनपद में किसी स्थान पर आयोजित की जायेगी। जिसकी तिथि व समय की सूचना यथासमय दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!