Tuesday, January 21, 2025
HaridwarNewsUttarakhand

मीनू शर्मा के दिशा निर्देश में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन का कार्यक्रम

त्रिलोक चंद्र भट्ट
हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन जमदग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू शर्मा ने पूरे दिन उपस्थित रह कर सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की पूरी दिनचर्या को देखा और उन्हें भविष्य में कैसे देश और समाज की सेवा करनी है इस बारे में प्रेरित किया। प्रधानाचार्य के साथ स्कूल समन्वयक राजेंद्र शर्मा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों से बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के नारे लगवाए। कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने बेटी का समाज में महत्व समझाया और बेटा बेटी एक समान, वही तो है आपकी शान का नारा दिया। बौद्धिक सत्र में अग्नि सामान लक्सर की टीम कृपा शंकर शर्मा की अगुवाई में शिविर प्रांगण में पहुंची और बच्चों को अग्नि के प्रकार और आग से बचने के उपाय बताएं जिससे बच्चे अपनी और दूसरों की रक्षा कर पाएं और कृपा शंकर शर्मा ने बच्चों को फायर एक्सटिंग्विशर को उपयोग करना सिखाए। बाद में कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में सह कार्यक्रम अधिकारी रितिक शर्मा , सोनाली जोशी, सार्थक ठाकुर, मनीष नेगी, वीरेंद्र सिंह, आदि लोगों ने सराहनीय कार्य किया। आज की रैली को सफल बनाने में टीम लीडर अवनी और टीम के सदस्य रमनदीप, मन्नत ,सहज, अरूबा तन्नु युवराज, अभयजीत, कार्तिक और राम ने भी अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!